32. Power to confiscate. ―
Author: | Date:
2023-02-15 19:31:37
32. अधिहरण करने की शक्ति -
(1) जब कोई व्यक्ति किसी आयुध या गोलाबारूद के संबंध में अपने द्वारा किए गए किसी भी अपराध का इस अधिनियम के अधीन दोषसिद्ध किया जाए तो यह दोषसिद्ध करने वाले न्यायालय के विवेक में होगा कि वह यह भी निदेश दे कि ऐसे समस्त आयुध या गोलाबारूद या उनका कोई प्रभाग और कोई जलयान, यान या प्रवहण के कोई अन्य साधन और कोई पात्र या चीज जिसमें वह आयुध या गोलाबारूद रखा हो या जो उसे छिपाने के लिए प्रयोग में लाया गया हो अधिह्नत कर लिया जाएं :
परन्तु यदि दोषसिद्धि, अपील पर या अन्यथा समाप्त कर दी जाए, तो अधिहरण का आदेश शून्य हो जाएगा ।
(2) अधिहरण का आदेश, अपील न्यायालय भी या उच्च न्यायालय भी, जब कि वह पुनरीक्षण की अपनी शक्तियों का प्रयोग कर रहा हो, कर सकेगा ।
32. Power to confiscate. ―
(1) When any person is convicted under this Act of any offence committed by him in respect of any arms or ammunition, it shall be in the discretion of the convicting court further to direct that the whole or any portion of such arms or ammunition, and any vessel, vehicle or other means of conveyance and any receptacle or thing containing, or used to conceal, the arms or ammunition shall be confiscated:
You Can give your opinion here