4.दंड (Punishments)

Author: | Date: 2024-08-10 22:55:23

4. अपराधी, इस संहिता के उपबंधों के अधीन जिन दण्डों से दायी हैं, वे हैं-

(क) मृत्यु :

(ख) आजीवन कारावास :

(ग) कारावास, जो दो प्रकार का है. अर्थात्-

       (1) कठिन, अर्थात् कठोर श्रम के साथ;

        (2) सादा:

(घ) सम्पत्ति की जब्ती;

(ड) जुर्माना :

(च) सामुदायिक सेवा ।

4. The punishments to which offenders are liable under the provisions of this Sanhita are—

(a) Death;

(b) Imprisonment for life;

(c) Imprisonment, which is of two descriptions, namely:—

        (1) Rigorous, that is, with hard labour;

        (2) Simple;

(d) Forfeiture of property;

(e) Fine;

(f) Community Service